Kedarnath helicopter Crash: केदारनाथ: आज सुबह उत्तराखंड की पहाड़ियों में एक हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया, लेकिन राहत की बात है कि इसमें किसी की जान नहीं गई। भारतीय वायुसेना का MI-17 हेलिकॉप्टर केदारनाथ में एक खराब पड़े हेलिकॉप्टर को ले जा रहा था। उड़ान के दौरान हेलिकॉप्टर की टोचन चेन टूट गई, जिससे हेलिकॉप्टर नीचे गिर गया।
Kedarnath helicopter Crash: पूर्व में एक हेलिकॉप्टर केदारनाथ में लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उसी के रिपेयरिंग के लिए MI-17 हेलिकॉप्टर उसे उठाकर ला रहा था।
Kedarnath helicopter Crash: यह हादसा केदारनाथ की खाली पहाड़ी जगह पर हुआ, जहां कोई आबादी नहीं थी। हेलिकॉप्टर गिरने के बाद क्षतिग्रस्त हो गया। फिलहाल एसडीआरएफ के जवान हादसे की जांच कर रहे हैं। इस घटना के बाद से सोशल मीडिया पर #Kedarnath ट्रेंड करने लगा है।
केदारनाथ में एक ख़राब हेलीकॉप्टर को दूसरे हेलिकॉप्टर से टोचन करके लेकर आया जा रहा था रिपेयर के लिए…टोचन तार टूटने से वह पहाड़ियों में गिर गया।pic.twitter.com/ZRtiFIvkoW
— Sravan Yadav (@yadavsravana) August 31, 2024