PM Modi in Ukraine: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की है। दोनों नेताओं के बीच आज एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक बैठक भी होनी है, जो दोनों देशों के संबंधों को लेकर होगी। कीव में हुई इस मुलाकात की तस्वीरों में पीएम मोदी और जेलेंस्की एक-दूसरे से हाथ मिलाते और पीएम मोदी को उनके कंधे पर हाथ रखते हुए देखा जा सकता है।
PM Modi in Ukraine: पीएम मोदी की यह यात्रा इसलिए भी खास है क्योंकि यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यूक्रेन यात्रा है। जेलेंस्की से यह मुलाकात कीव के शहीद स्मारक में हुई, जहां पीएम मोदी ने उन्हें गले भी लगाया।
इससे पहले, पीएम मोदी रूस की यात्रा पर गए थे, जहां उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी। अब, लगभग 6 हफ्ते बाद यूक्रेन का दौरा कर, पीएम मोदी दोनों देशों के बीच संतुलन बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
#Watch | PM @narendramodi and President Zelenskyy honour the memory of children at Martyrologist Exposition#PMModiInUkraine @meaindia @pmoindia pic.twitter.com/KCOqfGb85z
— DD News (@DDNewslive) August 23, 2024