
Morne Morkel: भारतीय क्रिकेट टीम में नए गेंदबाजी कोच की एंट्री हो गई है। साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है।जिनका कार्यकाल 1 सितंबर से शुरू होने वाला है।
टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर के सपोर्ट स्टाफ में अभिषेक नायर, टी दीलिप और नीदरलैंड्स के पूर्व खिलाड़ी रेयान टेन डोशेट हैं। हालांकि, BCCI के तरफ से मोर्कल की नियुक्ति को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) के भारतीय टीम में गेंदबाजी कोच के तौर पर शामिल होने की जानकारी क्रिकबज ने BCCI के सचिव जय शाह के हवाले से दी है। इससे पहले तक मोर्कल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के भी गेंदबाजी कोच रह चुके हैं। लेकिन वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम के खराब प्रदर्शन के चलते वे अपने पद से हट गए थे।साथ ही IPL में वे लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के कोचिंग स्टाफ में शामिल थे। वे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेल चुके हैं।
टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ काम कर चुके हैं Morne Morkel
भारतीय टीम के वर्तमान मुख्य कोच गौतम गंभीर का IPL की इन दोनों टीमों से नाता रहा है। IPL में वे लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटर रह चुके हैं। और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान भी रहे हैं।जिनमे मोर्कल भी उनके साथ रहे हैं। 1 सितंबर से मोर्कल का कार्यकाल शुरू होने का अर्थ है कि वह बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज से भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
morne morkel का कैसा रहा क्रिकेट करियर
मोर्ने मोर्कल के क्रिकेट करियर की यदि बात करें तो साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट के 86 मैच की 160 पारी में उन्होंने 309 विकेट चटकाएं और 117 वनडे की 114 पारी में 188 विकेट लिए।
ऐसे ही 44 टी20 में उन्होंने 47 विकेट लिए। IPL के 70 मैच की 70 पारी में वे 77 विकेट ले चुके हैं। IPL में राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स के तरफ से खेल चूक हैं