UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर तंज कसा है. मुख्यमंत्री ने 1036 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया इसके बाद उन्होंने कहा कि अप्रैल-मई में कुछ लोग खटाखट नौकरी दे रहे थे वे पिकनिक मानाने निकल गए हैं…
लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन रोजगार के तहत 1036 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटने के कार्यकर्म के दौरान समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर हल्ला बोला. CM ने इस दौरान कहा कि आपके प्रदेश में आपको सरकारी सेवा में बिना कोई सिफारिश, या फिर बिना लेनदेन के नौकरी मिली है. पिछले सात साल में यह संभव हुआ है.
उन्होंने आगे कहा कि ये वही प्रदेश था, जहां पहले दंगे फसाद हुआ करते थे. ना कोई बेटी, ना व्यापारी यहां सुरक्षित था. माहौल ऐसा था, जिसका खामियाजा युवाओं को उठाना पड़ता था .ये वही लोग हैं जो की अप्रैल-मई में खटाखट नौकरीयां दे रहे थे. ये खटाखट वाले अब पिकनिक मानाने निकल गए हैं, मौसम आने पर फिर आयेंगे. धोखे से लाटरी लग गई तो प्रदेश को नोचने के लिए एकजुट हो गए।
CM योगी ने आगे कहा कि प्रदेश के युवाओं के सामने आज के समय में पहचान का संकट नहीं है. जो यूपी साल 2017 तक देश की छठी सातवीं अर्थव्यवस्था हुआ करती थी वो अब दूसरी अर्थव्यवस्था बन गया है. यूपी के नागरिकों तथा युवा में अब पहचान का संकट नहीं रहा.
यूपी के लोग देश में कहीं भी जाते हैं तो उनपर शक के बजाय उन्हें सम्मान दिया जाता है. 2017 से पहले का हमने वो दौर भी देखा हुआ है जब यहां का युवा किसी दूसरी जगह के लिए जाता था, तो धर्मशाला तो काफी दूर की बात है पैसे देने के बाद भी होटल में भी कमरा नहीं मिलता था. नौकरी और रोजगार तक से बाहर निकाल दिया जाता था. उस समय में चाचा और भतीजे में होड़ लगी थी कि सबसे अधिक वसूली कौन करेगा?
नियुक्ति में पहले होता था न्यायालय का हस्तक्षेप
नवनियुक्त हुए सरकारी कर्मचारियों को इस मौके पर CM योगी आदित्यनाथ ने नसीहत भी दे डाली. और उनसे कहा की 1036 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जाए रहे हैं, जिससे अब उनकी जिम्मेदारी अब बढ़ गई है. आरक्षण नियमों का आज हुई इस नियुक्ति में पालन हुआ. पहले न्यायालय का हर नियुक्ति में हस्तक्षेप रहता था. बेरोजगारीआज प्रदेश में न्यूनतम स्तर पर है. सुरक्षा का हमने जो संकल्प लिया था,वो कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोगो द्वारा अफवाह फैलाया जा रहा हैं. लोगों के मन में अन्याय होने का भय पैदा कर रहे हैं.