जयपुर: शनिवार के दिन मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से सिकराय विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रम बंशीवाल और साथ ही मेधावी छात्राओं ने मुलाकात की।इस दौरान मुख्यमंत्री ने विधायक बंशीवाल की पहल के आधार पर हवाई मार्ग से अयोध्या दर्शन करने जा रही मेधावी छात्राओं को आशीर्वाद भी प्रदान किया।
मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि अयोध्या दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक केन्द्र बन गया है, जो कि हमारे देश के गौरव का एक प्रतीक भी है। उन्होंने आगे कहा कि रोम-रोम में बसने वाले प्रभु श्रीराम हम सबके जीवन पद्धति के आदर्श हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से छात्राओं को उनकी यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी गई। छात्राओं के अनुरोध पर उन्होंने तिरंगे के साथ सेल्फी भी खिंचवाई है।
विधायक बंशीवाल की अनूठी पहल
मुख्यमंत्री ने की इसकी सराहना- विधायक विक्रम बंशीवाल की बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए की गई पहल की मुख्यमंत्री ने सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल से भावी छात्र-छात्राओं को प्रेरणा मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि विधायक बंशीवाल की अनूठी पहल के आधार पर बोर्ड परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाली सिकराय विधानसभा क्षेत्र की मेधावी छात्राओं को हवाई यात्रा के जरिए से अयोध्या दर्शन करवाया जायेगा।