Paris Olympics 2024 से एक बुरी खबर सामने आ रही है। जिसके अनुसार विनेश फोगाट ओलंपिक मुकाबले से डिसक्वालीफाई हो गई हैं। इस कारण से वह अब न केवल फाइनल से बाहर हो चुकी हैं, बल्कि वह मेडल से भी चूक गईं है। उन्हे अयोग्य घोषित कर दिया गया है, क्योंकि आज सुबह के समय उनका वेट तय मानकों से कुछ अधिक पाया गया है।
बीते दिनों अपने पहले मुकाबले में भारतीय महिला पहलवान ने पूर्व ओलंपिक गोल्ड विजेता नंबर-1 रेसलर जापान की युई सुसाकी को मात देकर तगड़ा उलटफेर किया था। फिर पेरिस ओलंपिक क्वार्टरफाइनल में विनेश फोगाट ने यूक्रेन की ओकसाना लिवाच को हराया,जिसके बाद सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमान लोपेज को धूल चटाई थी।
बता दें कि विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में आज रात फाइनल मुकाबला खेलने के लिए उतरना था। फाइनल में वह अमेरिका की सारा हिल्डब्रांड के साथ भिड़ने वाली थी। सारा टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल की विजेता रह चुकी हैं। वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी उनके नाम 2 सिल्वर और इतने ही ब्रॉन्ज मेडल दर्ज हैं।