दिल्ली के IAS कोचिंग सेंटर में 3 छात्रों की मौत के सिलसिले में पुलिस ने पानी से लबालब भरी सड़क पर कार चलाने वाले SUV ड्राइवर को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने 50 साल के ड्राइवर मनोज कथूरिया को जमानत दे दी. दिल्ली पुलिस को फटकार लगाते हुए कोर्ट ने कहा कि ‘शुक्र है आपने बारिश के पानी का चालान नहीं किया.
पुलिस का आरोप है कि जलमग्न सड़क के पानी पर तेज रफ्तार कार चलाने की वजह से लहरें उठीं जिससे कोचिंग सेंटर का दरवाजा टूट गया और बेसमेंट में पानी भर गया और छात्रों की मौत हो गई.
SUV ड्राइवर मनोज कथूरिया को गुरुवार को दिल्ली की एक सेशंस कोर्ट ने यह कहते हुए जमानत दे दी कि आरोपी को मामले में ‘अति उत्साह में फंसाया गया’ है. उसे 29 जुलाई को ओल्ड राजिंदर नगर स्थित राव के IAS स्टडी सर्किल के बेसमेंट में डूबकर हुई 3 छात्रों की मौत के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. कथूरिया को गैर इरादतन हत्या के आरोप में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.