खेलराष्ट्र

IND vs SL के बीच आज पहला वनडे,जाने कब शुरू होगा मैच, रोहित- विराट 7 महीने बाद वनडे खेलेंगे..

IND vs SL: श्रीलंका को 3-0 से टी-20 सीरीज में पछाड़ने के बाद टीम इंडिया आज वनडे सीरीज का पहला मैच खेलने वाली है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में यह मुकाबला दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। वहीं खबर है की श्रीलंकाई टीम इंजर्ड मथीश पथिराना समेत अपने 4 प्रमुख तेज गेंदबाजों के बिना उतर सकती है।

भारतीय टीम टी-20 में शामिल रहे 6 प्लेयर्स के बिना ही उतरेगा, उनकी जगह पर कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी की उपस्थिति रहेगी। वहीं दोनो दिग्गज खिलाड़ी रोहित और विराट वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद से अपना पहला ही वनडे खेलेंगे।

क्रिकेटर ऋषभ पंत नवंबर 2022 के बाद से पहला वनडे खेलते नजर आएंगे। ऐसे में ये सबसे बड़ा सवाल है कि क्या उन्हें प्लेइंग-11 में मौका मिलेगा? क्योंकि विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल वनडे टीम में फर्स्ट चॉइस के तौर पर एस्टैब्लिश हो चुके हैं।

आज के IND vs SL पहले मैच का डिटेल

पहला वनडे
कब शुरू होगा : 2 अगस्त, दोपहर 2:30 बजे से
कहां होगा: आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो

aamaadmi.in

रोहित-विराट की 7 महीने बाद वनडे में हुई वापसी

भारत की वनडे टीम टी-20 से टीम से अलग है। T20 के 6 प्लेयर्स चेंज हुए,उनकी जगह अब कप्तान रोहित, विराट, कुलदीप के साथ विकेटकीपर केएल राहुल, हर्षित राणा और श्रेयस अय्यर होंगे। रोहित और विराट करीब 7 महीने बाद वनडे खेलने उतरने वाले है, दोनों ने ही 19 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान ही अपना आखिरी वनडे खेला था।

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पीवी सिंधु की शादी पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर सुहागरात पर दुल्हन की अजीब मांग