
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से एक अतरंगी मामला सामने आया है, जिसमें एक शराब के ठेके के पास ऐसा विज्ञापन लगाया की सब हैरत में पड़ गए, सोशल मीडिया पर भी इसके विडियो और फोटो वायरल हो गए।जिसके बाद अब ठेके के मालिक पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
अक्सर हमें आसपास फटाफट इंग्लिश सीखने की कोचिंग वाले कई सारे विज्ञापन देखने को मिलते है, लेकिन शराब के ठेके के बाहर ही यदि ऐसा बोर्ड लगा हुए नजर आए तो आप क्या कहेंगे। मध्य प्रदेश में बुरहानपुर के नाचनखेड़ा में एक शराब ठेके वाले दुकान के पास ही रोड पर एक बोर्ड लगा दिया गया जिसमे लिखा था- ‘दिनदहाड़े इंग्लिश बोलना सीखें।’ और फिर नीचे शराब दुकान की ओर इशारा करता हुआ एक तीर का निशान भी बना दिया।
शराब दुकान के बाहर लगाए गए इस बोर्ड के फोटो और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे। जिसपर अधिकतर लोगों ने इसका विरोध किया।मामला जब बुरहानपुर कलेक्टर भाव्या मित्तल तक पहुंची, तो इसपर तुरंत उन्होंने आबकारी अधिकारियों एक्शन लेने का आदेश दिया।
शराब दुकान संचालक ने क्या कहा?
आबकारी अधिकारियों ने कलेक्टर के आदेश के आधार पर विज्ञापन लगाने वाले दुकान संचालक पर कड़ी कार्यवाही करते हुए 10 हजार रुपये जुर्माना लगाया। वहीं दुकान संचालक खुद को इस मामले पर निर्दोष बता रहा है। उसके अनुसार इस तरह का विज्ञापन वाला बोर्ड उसने कभी नहीं लगाया।