छत्तीसगढ़बड़ी खबरें

छत्तीसगढ़: ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम संपन्न, जिले के स्कूलों में वृहद स्तर पर लगाए गए 25 हजार पौधे

अम्बिकापुर: अम्बिकापुरः छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के लिए ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत शनिवार को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय परिसर, घंघरी में जिला स्तरीय पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सरगुजा संभागायुक्त जीआर चुरेंद्र शामिल हुए। इस अवसर पर संभागायुक्त चुरेंद्र ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की मंशानुरूप जिला स्तरीय पौधारोपण कार्यक्रम किया गया है जिसमें एकलव्य आवासीय विद्यालय और अन्य स्कूलों के छात्रों सहित जनप्रतिनिधियों ने एक पेड़ मां के नाम’ लगाया। इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक ’पेड़ मां के नाम’ अभियान पूरी वर्षा ऋतु में चलाया जाएगा जिससे अधिक से अधिक पर्यावरण संरक्षण किया जा सके।

स्थानीय जनप्रतिनिधि आलोक दुबे ने भी प्रकृति के संरक्षण में अपना बहुमूल्य योगदान देने पौधरोपण एवं उसकी सुरक्षा अवश्य करने की अपील की।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले के स्कूलों में वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है। जिले के 2053 स्कूलों में एक साथ तक तकरीबन 25 हजार पौधारोपण कर लोगों को पौधा संरक्षण की शपथ दिलाई जा गई है। कार्यक्रम की शुरुआत में एकलव्य आवासीय विद्यालय के पहाड़ी कोरवा छात्रों ने स्वागत गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस आयोजन में एकलव्य आवासीय विद्यालय विद्यालय के छात्र, स्काउट गाइड, प्रयास आवासीय विद्यालय के छात्रों सहित जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों ने अशोक, आंवला, जामुन, आम आदि पौधों का रोपण किया। जिला स्तरीय पौधारोपण कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक ललन प्रताप सिंह, अम्बिकेश केसरी और कैलाश मिश्रा सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
सुबह की मॉर्निंग वॉक के बड़े लाभ यूट्यूबर अरमान मलिक पर युवक को पीटने का लगा आरोप तिलक वर्मा ने ICC टी20 रैंकिंग में मचाया तहलका चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ICC ने दिया Pak को झटका