नई दिल्ली में आज होने वाली नीति आयोग की बैठक पर विपक्षी दलों की राय एकमत नहीं नजर आ रही है। एक ओर जहां इंडिया गठबंधन ने बहिष्कार करते हुए बैठक में हिस्सा लेने से मना कर दिया है, तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष पार्टियों के दो मुख्यमंत्री इसमें शामिल होने जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विपक्ष के तौर पर बैठक में हिस्सा लेंगे।
ममता ने इस बात पर जोर दिया है की वह एक विपक्ष के तौर पर बैठक में अपनी आवाज मुखर करेगी,साथ ही उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जब वह बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंची तो उन्हें इसकी जानकारी हुई की इंडिया गठबंधन नीति आयोग की बैठक का हिस्सा नहीं बनने वाला है।
बतादें की लोकसभा चुनाव के बाद नीति आयोग की यह पहली बैठक होगी।आज होने वाले नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की 9वीं बैठक की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अध्यक्षता करेंगे. इसमें विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उप राज्यपाल और कई केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे. पीएम मोदी नीति आयोग के चेयरमैन हैं.
बैठक का क्या रहने वाला एजेंडा?
आधिकारिक बयान के अनुसार इस बैठक के जरिए विकसित भारत से जुड़े दृष्टिकोण पत्र विस्तृत चर्चा की जाएगी. इस बैठक का प्रमुख उद्देश्य केंद्र एवं राज्य सरकारों के मध्य सहभागी संचालन और सहयोग को मज़बूत करना, ग्रामीण और शहरी दोनों की आबादी के लिए जीवन की गुणवत्ता को बढ़ावा देना है. इत्यादि अन्य जरूरी मुद्दो पर चर्चा की जायेगी