MP News: मध्य प्रदेश के सिवनी में एक गर्भवती महिला की डिलीवरी इमरजेंसी जैसी हालत के चलते आमिर खान की फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ की तर्ज पर करवाई गई। जिसकी चर्चा अब हर जगह हो रही है..
मंगलवार के दिन जोरावाडी गांव की एक महिला को तेज प्रसव पीड़ा उठी,जिसके बाद उसके परिजनों ने अस्पताल ले जाने एंबुलेंस को कॉल लगाया.किंतु लगातार हो रही भयंकर बारिश के कारण से गांव के पास के ही नाले में बाढ़ सी आ गई और एम्बुलेंस महिला तक नहीं पहुंच पाई. तुरंत ही इस बारे में सरकारी अस्पताल की डॉक्टर मनीषा सिरसाम को सूचना दे दी गई.
जिसके बाद डॉक्टर सिरसाम ने आशा कार्यकर्ता से बातचीत करते हुए गांव की एक प्रशिक्षित दाई से संपर्क किया और उनको महिला के घर पर भेजा. जिसके बाद दाई को डिलीवरी के बारे में डॉ. मनीषा फोन पर ही जानकारी देती रहीं और फिर महिला का सुरक्षित तरीके से प्रसव करवाया गया।
महिला के जुड़वां बच्चे हुए, इसके बाद जब नाले में बाढ़ का पानी कुछ कम हुआ तो महिला और दोनों बच्चों को एम्बुलेंस के जरिए से जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया. मां उसके दोनों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
थ्री इडियट्स फिल्म स्टाइल से हुई महिला की डिलीवरी
डॉ. मनीषा सिरसाम ने जानकारी दी की महिला रवीना को अचानक से तेज दर्द उठा और नाले में बाढ़ आ जाने के कारण से एम्बुलेंस गांव तक पहुंच नही पाई. इसके बाद गांव की आशा कार्यकर्ता से बात करते हुए गांव की प्रशिक्षित दाई रेशना वंशकार को महिला के पास भेजा और मैं लगातार फोन के जरिए से उनको डिलीवरी के बारे में बताती रही, जिससे महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया.