Union Budget 2024 on CM Bhajanlal : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आज बजट पेश किया। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह पहला पूर्ण बजट है। जिसमे देश के हर वर्ग को सुविधा देने कुछ खास ऐलान किए गए। इस बीच देश के बजट को लेकर राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा ने इसे विकसित भारत का लोक कल्याणकारी बजट बताया है।
बजट विकसित भारत की परिकल्पना
मोदी सरकार 3.0 के पहले पूर्ण बजट को लेकर राजस्थान CM भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा की, ‘प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से प्रस्तुत किये गए केंद्रीय बजट को मुख्यमंत्री कार्यालय में सुना। ये बजट ‘विकसित भारत’ की परिकल्पना, अंत्योदय के प्रति दृढ़ संकल्प, और ‘नए भारत’ को वैश्विक विकास का अग्रदूत बनाने का सही ‘रोड मैप’ है।’
विकसित भारत का लोक कल्याणकारी बजट…
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व में आदरणीया केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती @nsitharaman जी द्वारा प्रस्तुत किये गए केंद्रीय बजट को मुख्यमंत्री कार्यालय में सुना। यह बजट ‘विकसित भारत’ की परिकल्पना, अंत्योदय के प्रति… pic.twitter.com/RMnaLBB3hn
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) July 23, 2024
उन्होंने आगे कहा कि ‘नए भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के लिए मार्ग प्रशस्त करते हुए इस लोक कल्याणकारी, विकासोन्मुख तथा सर्वसमावेशी बजट के लिए प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार और वित्त मंत्री का धन्यवाद।’