बड़ी खबरेंराष्ट्र

Microsoft Outage: माइक्रोसॉफ्ट डाउन से हुई समस्या पर क्या बोले भारत के आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ..

Microsoft Outage: दिग्गज आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर ठप होने के चलते पूरे दुनियाभर में कामकाज पर प्रभाव पड़ रहा है, भारत और अमेरिका समेत कई अन्य दूसरे देशों में विमान सेवाएं अचानक से ठप हो गई हैं.

सभी एयरलाइंस अपने यात्रियों के लिए सलाह जारी कर रहे हैं. इंडिगो, स्पाइसजेट और अकासा को ऑनलाइन चेक-इन और बोर्डिंग प्रोसेस से जुड़ी समस्याएं आ रही है, जिस वजह से अब उन्हें ऑफलाइन माध्यम से काम करना पड़ रहा है.

Microsoft Outage: इस तकनीकी दिक्कत के बीच केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MEITY) ग्लोबल लेवल पर हुई इस तकनीकी गड़बड़ी के बारे में माइक्रोसॉफ्ट और उसके सहयोगियों के संपर्क में बनी हुई है.

इस आउटेज के समस्या के कारण की पहचान कर ली गई है और इसके समाधान के लिए अपडेट जारी कर दिए गए हैं. सीईआरटी (CERT) टेक्निकल एडवाइजरी कर रहा है. एनआईसी (NIC) नेटवर्क इससे प्रभावित नहीं हुआ है.

aamaadmi.in

कई देशों में इमरजेंसी सर्विस पर पड़ा प्रभाव

तकनीकी दिक्कत के चलते कई देशों में इमरजेंसी सर्विस भी ठप हो गई हैं. अमेरिका में पुलिस ने यह पुष्टि की है कि इमरजेंसी सर्विस नंबर 911 सही से काम नहीं कर रहा है. जिसका अर्थ है इमरजेंसी जैसे हालात में एक कॉल पर ही मदद पाना आउटेज के दौरान नामुमकिन है।

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
जब मन निराशा से घिर जाए तब क्या करें ? छठ पूजा क्यों मनाते हैं? सनी लियोनी की दूसरी शादी रामलला की अयोध्या होगी जगमग