रायगढ़. नवगठित सारंगढ़ जिले के गाताडीह, कोसीर व जशपुर सेवा सहकारी समिति में बोगस धान खरीदी व खाद बीज के नाम पर लोन वितरण दिखाकर करोड़ों रुपए की गड़बड़ी के मामले में प्रमाण के साथ किए गए शिकायत के बाद भी अब तक जिला प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है.
इसको लेकर अब आंदोलन करने की तैयारी शुरू कर दी गई है. पिछले दिनों भाजपा के कोसीर मंडल अध्यक्ष भूषण चंद्रा ने कलेक्टर को शिकायत कर गाताडीह, कोसीर व जशपुर सेवा सहकारी समिति में प्रबंधक के रूप में राजेश रात्रे द्वारा बोगस पंजीयन कर उसमें धान क्रय व खाद बीज के नाम पर लोन वितरण दिखाकर करीब 6 करोड़ रुपए की गड़बड़ी करना बताया गया है. शिकायत के साथ ही साथ प्रमाण भी प्रस्तुत किए गए हैं, जिसमें बकायदा किसान के किए गए पंजीयन के बाद उसमें बैंक खाता नंबर में छेड़खानी करते हुए प्रबंधक ने अपने व अपने रिश्तेदारों का खाता क्रमांक उल्लेखित किया है. लोन व अन्य राशि भी प्रबंधक व उसके रिश्तेदारों के खाते में जमा हुआ है और आहरण भी उनके द्वारा किया जाना बताया गया है. बोगस पंजीयन के आधार पर धान खरीदी में जहां करीब 2 करोड़ रुपए तो वहीं ऋण वितरण में करीब 4 करोड़ रुपए की गड़बड़ी बताई गई है. वहीं कलेक्टर को किए 11 जुलाई को किए शिकायत में भाजपा कार्यकर्ता सहित किसानों ने स्पष्ट रूप से अल्टीमेटम दिया है कि अगर 7 दिनों के भीतर संबंधितों के खिलाफ अपराध दर्ज नहीं किया जाता है तो जिला प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे. उक्त अल्टीमेटम को पूरा होने में अब एक ही दिन शेष है.
दबाव बढ़ा तो दोबारा जांच कराने की तैयारी
पूर्व में तत्कालीन कलेक्टर फरिहा आलम ने उक्त समितियों के साथ हरदी समिति की भी जांच कराई थी, जांच में बोगस रकबे का पंजीयन मिला था, लेकिन उसमें खरीदी न होना बताते हुए मामले को दबा दिया गया था, अब प्रमाणित रूप से शिकायत होने के बाद जिला प्रशासन इस मामले में एक बार फिर से जांच कराने की तैयारी में जुटी हुई है.