उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक लाख के इनामी बदमाश संभल निवासी शाहनूर को UP STF की टीम ने एनकाउंटर में ढेर किया. जिसपर 32 मुकदमे दर्ज थे.
एसटीएफ बरेली यूनिट के सीओ अब्दुल कादिर ने जानकारी दी है की वर्तमान में शाहनूर उस्मान गैंग के लिए काम करता था.जो की यूपी में क्राइम की घटना को अंजाम देकर दिल्ली में छिप जाता था. जो की अब एनकांउटर में मारा गया है.
शाहजहांपुर में बुधवार देर रात हुई मुठभेड़ से एसटीएफ बरेली यूनिट ने एक लाख के इनामी बदमाश शाहनूर उर्फ शानू को ढेर कर दिया.पहले से ही बदमाश पर हत्या,लूट, डकैती जैसे 32 मामले दर्ज थे.
एसटीएफ टीम को इसकी सूचना मिली थी कि संभल जिले के मैनाठेर का निवासी बदमाश शहनूर उर्फ शानू (38) पुलिस से बचने के लिए शाहजहांपुर के तिलहर क्षेत्र के पिथनापुर गांव में छिपा हुआ है।जिसके बाद बुधवार को एसटीएफ की टीम के द्वारा उसे घेर लिया गया, इस दौरान उसने भागने का प्रयास किया और टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी जिससे टीम के जवाबी कार्रवाई में गोली उसके सीने पर जा लगी।