मध्य प्रदेशराष्ट्र

भोपाल: राजधानी को किया जाएगा भिखारी मुक्त, प्लान हुआ तैयार.

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भिखारी मुक्त बनाने का कार्य तेजी पकड़ रहा है जिसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।मंगलवार से मैदान पर इसके लिए सर्वे किया गया। जिसके जरिए बच्चों से लेकर महिलाओं और पुरुषों तक सभी के एक-एक प्रोफाइल बनाए जा रहे हैं। जिसके जरिए से उन्हें चिन्हित किया जा सके। सर्वे के दौरान खास बात यह है कि अधिकतर भिखारी गांधी नगर की एक ही बस्ती के पाए गए।

बता दें कि एसडीएम, तहसीलदार और सामाजिक न्याय विभाग साथ मिलकर इसके लिए सर्वे कर रहे हैं। सर्वे कार्य के बाद इन लोगों के पुनर्वास पर काम किया जाएगा। इन भिक्षुक व्यक्तियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु सर्वेक्षण, पहचान, मोबिलाइजेशन, पुनर्वास और उनकी आजीविका के उचित उपाय किए जाएंगे।

सर्वे के पहले ही दिन में चौराहों, तिराहों से लेकर धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन अन्य स्थानों पर 200 से अधिक लोग भीख मांगते पाए गए। एमपीनगर, गोविंदपुरा, कोलार, सिटी, बैरागढ़ तहसील के तहसीलदार को इस बारे में सर्वे की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर सुहागरात पर दुल्हन की अजीब मांग आर अश्विन ने लिया संन्यास