नई दिल्ली: पीएम मोदी कुछ ही सालों में देश दुनिया में एक सबसे बड़े लीडर के तौर पर उभरे हैं,उनकी प्रसिद्धि दिनों दिन नए आयाम गड़ रही है,चाहे वह बच्चे हो, युवा हो या फिर कोई वरिष्ट जन सभी पीएम मोदी के व्यक्तिव से प्रभावित हो रहे हैं..यही कारण है की राजनीति के साथ मोदी सोशल मीडिया में भी अपनी छाप छोड़ रहे हैं..
पीएम मोदी से जुड़ी हालही में एक बड़ी खबर सामने आई है,सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पीएम मोदी के फॉलवर्स की संख्या में भारी उछाल आया है,जिसके बाद अब उनके फॉलोअर्स 100 मिलियन यानी 10 करोड़ हो चुके हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, ‘एक्स पर 100 मिलियन! इस जीवंत माध्यम पर आकर बेहद खुश हूं और चर्चा, बहस, लोगों के आशीर्वाद, रचनात्मक आलोचना और बहुत कुछ का काफी आनंद लेता हूं।’
इन दिग्गजों को फॉलोअर्स के मामले में पीएम मोदी ने छोड़ा पीछे
भारत के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली (64.1 मिलियन), ब्राजील के फुटबॉलर नेमार जूनियर (63.6 मिलियन)
मेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स (52.9 मिलियन) से भी अधिक है. साथ ही वे टेलर स्विफ्ट (95.3 मिलियन), लेडी गागा (83.1 मिलियन)
किम कार्दशियन (75.2 मिलियन) जैसी दुनिया भर में मशहूर हस्तियों से भी आगे हैं.