गोलगप्पे का नाम सुनते ही हर किसी के मुंह में पानी एक जाता है, भारत के लोगो में तो इसकी अलग ही दीवानगी रहती है,गोलगप्पे वाले के तीखे चटपटे चाट हर किसी को लुभा लेते हैं,लेकिन क्या हो जब सबके फेवरेट इस खाने की चीज में मांस का टुकड़ा मिल जाए जीहां ऐसा ही एक मामला गुना से सामने आया है… जहां गोलगप्पे में मांस का टुकड़ा पाया गया है…
दरअसल, गुना पीजी कॉलेज के पास मोहर सिंह कुशवाह नाम का शख्स ‘अजय टिक्की चाट भंडार’ के नाम से ठेला लगाता है। जो की करीब 25 सालों से यहां गोलगप्पे और चाट बेचने का काम कर रहा है। गुना के लोग इसके गोलगप्पे के बड़े दीवाने है यही वजह है की गोलगप्पे खाने के लिए इनके ठेले के पास लाइन लगी रहती है।
बीते शुक्रवार के दिन भी उनके ठेले पर गोलगप्पे खाने वालों की लंबी लाइन लगी हुई थी। उसी दौरान महेश नाम का एक कस्टमर भी गोलगप्पे खा रहा था। खाने के समय अचानक से उसके मुंह में कुछ फंस गया। फंसी हुई चीज को जब उसने मुंह से बाहर निकाला तो वहां खड़े लोग चकित रह गए, दरअसल गोलगप्पे में किसी जानवर की हड्डी थी। जिसके बाद उसने ठेला संचालक को इस बारे में बताया। फिर वहां मौजूद किसी ने फूड ऑफिसर को इस बारे में सूचना दे दी।
सूचना पाकर फूड ऑफिसर मौके पर पहुंचे और खाने वाले सभी सामानों का सैंपल लिया। साथ ही खाने वाले सामान को जो ठेले पर रखे हुए थे उसे नष्ट कराया। बता दें कि इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।