
बिलासपुर. रतनपुर के बाद नेवसा, भरारी, बेलतरा और मदनपुर में डायरिया फैल गया है. स्वास्थ विभाग गुरूवार को 118 ने किया 284 नये मरीजों की पहचान की गई. घरों का सर्वे सिम्स में भर्ती 8 बांटी गई दवाएं मरीजों की हालत गंभीर है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 284 घरों का सर्वे किया. उल्टी-दस्त से पीड़ित मरीजों को दवाएं बाटी गई.
डायरिया बीमारी अब ग्रामीण क्षेत्रों में फैलते जा रही है. रतनपुर के महामाया पारा में डायरिया शांत नहीं हुआ था कि नेवसा, भरारी, बेलतरा और मदनपुर में बीमारी फैल गई है. हालात बेकाबू होते जा रही है. उल्टी-दस्त से लोगों की मौत तक होने लगी है. स्वास्थ विभाग द्वारा गुरूवार को इन क्षेत्रों में 118 मरीजों की पहचान की गई है. इनमें से 37 मरीजों को स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. वहीं एक दर्जन मरीज को सिम्स रेफर किया गया. सिम्स में भर्ती 8 पीड़ितों की हालत गंभीर है. डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है. इधर स्वास्थ विभाग की टीम मौके पर तैनात है.
डायरिया ने ली दो लोगों की जान
डायरिया से दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है. ग्राम नेवसा निवासी नेहा धीवर (19 वर्ष) को लगातार उल्टी-दस्त हो रहा था. परिजनों ने गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया. उपचार के कुछ देर बाद ही युवती की मौत हो गई. दूसरे मामले में ग्राम मदनपुर निवासी हीराराम (45 वर्ष) खेत में काम करने गया था. जहां उसे लगातार उल्टी-दस्त होने लगा. घर पहुंचने पर भी उसे उल्टियां होने लगी. वहीं अधेड़ की मौत हो गई.