Delhi News: 23 जुलाई को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी। शनिवार को यह जानकारी केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री कीरन रिजिजू ने दी है।
31 जुलाई से संसद का बजट सत्र शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगा।एक पोस्ट में केंद्रीय मंत्री ने कहा, 23 जुलाई, 2024 को केंद्रीय बजट संसद में पेश किया जाएगा।
23 जुलाई का आम बजट मोदी 3.0 का यह पहला बजट होगा. जो की सरकार की दिशा और नीतियों के बारे में जानकारी देता है।पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ये घोषणा कर चुके हैं कि अगले पांच साल गरीबी उन्मूलन के लिए काफी महत्वपूर्ण होंगे।
सरकार का ध्यान इस बजट में देश की विकास प्रक्रिया को तेज करने और ज्यादा से ज्यादा नौकरियां पैदा करने पर केंद्रित रहने की उम्मीद है। इस समय भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। 2023-24 में जीडीपी वृद्धि दर 8.2% और इस वित्तीय वर्ष में 7.2% रहने का अनुमान है।