प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भाजपा सरकार का एकमात्र लक्ष्य भारत सर्वप्रथम है. उन्होंने कहा कि लंबे समय तक तुष्टिकरण की राजनीति का मॉडल देश ने देखा, लेकिन उन्होंने तुष्टिकरण की बजाय संतुष्टिकरण पर देश चलाया. तुष्टिकरण ने देश को तबाह कर दिया था.
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर 18 घंटे से ज्यादा चली चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सवा दो घंटे से ज्यादा लंबे भाषण में विपक्ष, खासकर कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री ने एक-एक कर विपक्ष को न केवल कठघरे में खड़ा किया, बल्कि उन पर देश और सेना को कमजोर करने, हिंदुओं-भगवान शिव का अपमान करने, संविधान के नाम पर गुमराह करने जैसे आरोप लगाए. उन्होंने नीट को लेकर उठे सवाल पर छात्रों को पूर्ण न्याय का भरोसा और दोषियों को सख्त सजा दिलाने का ऐलान भी किया.
मोदी ने दो टूक कहा कि विपक्ष की साजिश, षड्यंत्र, अराजकता और शोर-शराबा की राजनीति से वह डरने वाले नहीं हैं. उनकी सरकार संकल्प की सिद्धि को पूरा करेगी.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए मोदी ने बालक बुद्धि शब्द का इस्तेमाल किया और साफ किया कि इन हरकतों को बालक बुद्धि कहकर नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
कांग्रेस के मुंह में झूठ का खून लगा प्रधानमंत्री
मोदी ने कांग्रेस को परजीवी करार देते हुए कहा कि कांग्रेस के मुंह झूठ का खून लग चुका है. मोदी ने कहा कि जनता ने सिद्ध कर दिया है कि वह कितने विवेकपूर्ण ढंग से अपनी शक्ति का इस्तेमाल करती है. उसने हमारी नीयत और निष्ठा पर भरोसा किया है. प्रधानमंत्री ने अंत में कहा कि उनका हौसला मजबूत है. 2014 में आए थे तभी से ऐसा मुकाबला करना पड़ा था. 2019 में भी ऐसा हुआ था. ऐसी रुकावटों से मोदी डरने वाला नहीं है.