दिल्लीबड़ी खबरेंराजनीतिराष्ट्र

लोकसभा में हंगामे के बीच पीएम मोदी बोले…

लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मुझे कुछ लोगों की छटपटाहट समझ में आती है. खासतौर पर ऐसे लोग जो लगातार तीसरी बार बुरी तरह से हारे हैं. हमें दुनिया के सबसे बड़े चुनाव में जनता ने फिर से चुना है और सेवा करने का मौका दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि हमने अपने 10 सालों के कार्यकाल में गरीबों के हित में काम किया है. सबका साथ और सबका विकास की नीति को आगे बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि हमने सर्वधर्म समभाव के विचार को लेते हुए तुष्टिकरण नहीं किया है बल्कि संतुष्टिकरण किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में अपने भाषण के दौरान विपक्ष पर बरसे हैं. उन्होंने कहा है कि कुछ लोगों की पीड़ा समझ आती है क्योंकि वह तीसरी बार बुरी तरह से हारे हैं. मोदी ने कहा है कि भारत की जनता ने हमें 10 सालों में अच्छे काम करने का फल दिया है. इस दौरान विपक्ष ने ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ जैसे नारे भी लगाएं

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “दुनिया के सबसे बड़े चुनाव अभियान में जनता ने हमें चुना है और मैं कुछ लोगों का दर्द समझ सकता हूं. लगातार झूठ फैलाने के बावजूद उन्हें भारी हार का सामना करना पड़ा. हम तुष्टीकरण नहीं बल्कि संतुष्टिकरण की नीति पर चले.”

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि उन्होंने भारत को विकसित बनाने के लिए पहले 2047 और 24/7 का नारा दिया था. उन्होंने एक बार फिर इस नारे को दोहराया है और कहा है कि विकसित देश बनने का सपना जरूर पूरा होगा.

aamaadmi.in

नरेंद्र मोदी ने 2014 के बाद केंद्र सरकार के कामों को गिनाया और कहा कि हमारे आने से पहले घोटालों की घोटालों से प्रतिस्पर्धा होती थी. हमने इसको बंद किया. गैस कनेक्शन के लिए सांसदों और विधायकों के चक्कर काटने पड़ते थे और वो भी नहीं मिलते थे. राशन लेने के लिए तक तो रिश्वत देनी पड़ती थी.

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button