दिल्लीबड़ी खबरेंराष्ट्र

CM केजरीवाल पर स्वाति मालीवाल ने लगाए कई गंभीर आरोप..लिखा 4 पेज का लेटर..

मारपीट मामले के बाद से ही स्वाति मालीवाल लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो चुकी हैं. जिसके बाद दिल्ली सरकार पर उन्होंने कई बड़े गंभीर आरोप

मारपीट मामले के बाद से ही स्वाति मालीवाल लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो चुकी हैं. जिसके बाद दिल्ली सरकार पर उन्होंने कई बड़े गंभीर आरोप लगाते हुए अरविंद केजरीवाल को 4 पेज का लेटर भी लिखा है.

केजरीवाल सरकार पर स्वाति का कई गंभीर आरोप

अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्वाति मालीवाल ने ‘X’ पर 4 पन्नों का लेटर शेयर किया हुआ है.जिसमे उन्होंने लिखा, ‘दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष पद से जबसे मैंने अपना इस्तीफा दिया है, तभी से दिल्ली सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों ने आयोग के खिलाफ एकदम से मोर्चा खोल दिया है. किसी को पिछले 6 महीने से सैलरी तक नहीं दी गई है, वहीं बजट भी 28.5 % कम कर दिया है, 181 हेल्पलाइन को वापस ले लिया गया है, अध्यक्ष तथा 2 मेंबर की पोस्ट भर्ती के लिए कोई भी कार्य नहीं किया गया है.’

महिलाओं से कैसी दुश्मनी: स्वाति

स्वाति मालीवाल ने अपने पोस्ट में आगे लिखा की, ‘करीब 1.5 साल से दलित मेंबर की पोस्ट खाली पड़ी हुई है! मेरे जाते ही महिला आयोग को फिर से एक कमजोर संस्थान बनाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है . दिल्ली सरकार आखिर क्यों महिलाओं से दुश्मनी निकाल रही है? अरविंद केजरीवाल जी को मैंने पत्र लिखकर उनसे इसके जवाब की मांग की है।

स्वाति ने लेटर में लगाए 5 आरोप

अपने पत्र में स्वाति ने बताया कि दिल्ली महिला आयोग कुछ परेशानियों से गुजर रहा है. बिन्दुवार 5 बातों का उन्होंने जिक्र भी किया है. पहला, है 181 महिला हेल्पलाइन को वापस लिया जाना. दूसरा, है महिला आयोग के फंड को कम कर देना. तीसरा, आयोग के बजट को कम करना. 4 कर्मचारियों को महिला आयोग से हटाना और 5 , लीडरशिप वाले पोस्ट को नहीं भरना.

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button