संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले एनडीए के संसदीय दल की मीटिंग हुई है. इस बैठक में सांसदों को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप लोगों को अच्छा व्यवहार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों को छटपटाहट हो रही है कि आखिर एक चायवाला कैसे तीसरी बार प्रधानमंत्री बन गया. वहीं उन्होंने राहुल गांधी के व्यवहार को गलत बताते हुए एनडीए के सांसदों से अपील की है कि आप लोग उनके जैसा बर्ताव न करें बल्कि अच्छा आचरण रखें. उन्होंने कहा कि आप लोगों को पढ़कर आना चाहिए और किसी भी मुद्दे पर विस्तार से बात करिए.
यही नहीं एनडीए की मीटिंग में पीएम मोदी ने सांसदों को सुझाव दिया कि उन्हें पीएम संग्रहालय जाना चाहिए और वहां पहले की सरकारों के कामकाज को भी जानना चाहिए. उन्होंने कहा कि सांसदों को अपने क्षेत्र में जनता से कनेक्ट रहना चाहिए और उन्हें केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देनी चाहिए. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने एनडीए सांसदों को सलाह दी कि वे लोग किसी न किसी क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता हासिल करें. जैसे कोई पर्यावरण, कोई सामाजिक विषय और कोई राजनीति पर अपनी विशेषज्ञता हासिल कर सकता है
इस बीच राहुल गांधी का भी बयान आया है. उन्होंने लोकसभा में अपने भाषण के एक हिस्से को रिकॉर्ड से हटाए जाने पर कहा कि सच्चाई को हटाया नहीं जा सकता.