राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी संगठनों पर शिकंजा कसते हुए रविवार को जम्मू-कश्मीर और तमिलनाडु में कई ठिकानों पर छापा मारा. जांच एजेंसी ने कई संदिग्ध वस्तुएं जब्त की हैं
आतंकी संगठन आईएसआईएस से संबद्ध हिज्ब-उत-तहरीर से जुड़े दो संदिग्धों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने तमिलनाडु से गिरफ्तार किया है. दोनों पर युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के आरोप हैं. यह संगठन कई देशों में प्रतिबंधित है. जांच एजेंसी ने बताया कि गिरफ्तारी से पहले रविवार को चेन्नई, तिरुचिरापल्ली, तंजावुर, इरोड और पुड्कोडुट्टाई जिलों में संगठन के 10 ठिकानों पर छापे मारे गए. इसी दौरान तंजावुर जिले के अब्दुल रहमान और मुजीबुर रहमान को पकड़ा गया. इनके ठिकानों से मोबाइल फोन, लैपटॉप, सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड और कई आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं. एनआईए के मुताबिक, इस संगठन के मदुरै मॉड्यूल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. मामले को 26 अप्रैल, 2021 को एनआईए को सौंप दिया गया था.
रियासी से कई संदिग्ध वस्तुएं बरामद
एनआईए ने रियासी बस आतंकी हमले में जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में कई स्थानों पर छापेमारी की. कार्रवाई में आतंकियों व ओवरग्राउंड वर्कर्स के बीच संबंधों से जुड़े कई संदिग्ध वस्तुएं जब्त हुई हैं. आतंकियों ने नौ जून को रियासी जिले के पौनी क्षेत्र में शिव खोरी से कटरा जा रही तीर्थयात्रियों की एक बस पर गोलीबारी की थी. घटना में एक बच्चे सहित नौ लोगों की मौत हो गई. एनआईए को गिरफ्तार आरोपी हाकम खान से पूछताछ में इन ठिकानों की जानकारी मिली थी.