जयपुर: राजस्थान के सरकारी अस्पतालों की हालत खस्ता नजर आ रही है। अस्पतालों के बिजली के बिल बजट की कमी की वजह से नहीं चुकाए जा रहे हैं।जिसके बाद अब बिजली विभाग ने पुराना बकाया बिल जमा नहीं करने पर जयपुर के सीएमएचओ को कनेक्शन काटने का फरमान थमा दिया है।
बिजली कनेक्शन काटने के नोटिस हुए जारी
राजस्थान: जयपुर के सीएमएचओ को बिजली विभाग के नोटिस में चेतावनी दी गई है कि बकाया बिजली बिल यदि जमा नहीं किया गया तो कनेक्शन को काट दिया जाएगा। कर्मचारियों के अनुसार रोजमर्रा के कामों के लिए उनके पास भी बजट नहीं है। सरकार को कई बार इस बारे में पत्र भी लिखे जा चुके हैं। बिजली विभाग की तरफ से 2 लाख 50 हजार रुपये का बिल भेजा गया है। पिछले कई महीनो से यह बिल बकाया था। पहले से ही सीएमएचओ कार्यालय में बिजली का एक फेज बंद है।