![केदारनाथ से इंदौर आकर अघोरी बाबा ने करवाया अपना लिंग परिवर्तन, जाने क्या है माजरा? 1 अघोरी बाबा](https://i0.wp.com/www.aamaadmi.in/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2024-06-28-at-12.34.35-PM.jpeg?resize=700%2C400&ssl=1)
मूलरूप से दक्षिण भारत के ये अघोरी बाबा रहने वाले हैं। पता लगा है कि अपने परिवार को त्यागने के बाद से वे अब मंदिर, पहाड़ों और आश्रम में रहते हैं। चेन्नई में बाबा की पहले भी एक सर्जरी हो चुकी है।
इंदौर। 27 वर्षीय एक अघोरी बाबा ने केदारनाथ से इंदौर आकर अपना लिंग परिवर्तन करवाया है।जिसके बाद से यह मामला काफी सुर्खियों में है…
उनकी सर्जरी शहर के एक निजी अस्पताल में हुई, मूलरूप से वे दक्षिण भारत के निवासी हैं। प्लास्टिक काॅस्मेटिक एंड रिकंस्ट्रक्टिव सर्जन डाॅ. अश्विनी दाश ने बाबा की सर्जरी की है। बाबा के कार की फोटो भी इंटरनेट मीडिया पर छाई रहती है।
कार में चारों ओर उनके फोटो है और साथ ही उसमे अर्धनारीश्वरी लिखा हुआ है। कार के अंदर नजारा तो करी डरावना है। बहुत से लोग तो उनके कार को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे। कई सामग्री और माला भी कार में रखी हुई है।
अपनी इस सर्जरी पर बाबा ने बताया था कि लगभग एक साल पहले उनको अर्धनारीश्वरी बनने का ये सपना आया था। इससे पूर्व चेन्नई में भी इसी संबंध में उनकी सर्जरी हो चुकी है। डाॅक्टरों के द्वारा फीमेल जेनिटल बनाया गाय और ब्रेस्ट इम्प्लांट डाले गए। अब डाॅक्टरों की निगरानी में करीब पांच दिन तक उन्हें रखा जाएगा।