नई दिल्ली . समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार विपक्षी दलों की राज्य सरकारों से भेदभाव करती है. जब से केंद्र में भाजपा आई है तब से मुख्यमंत्रियों की परेशानी बढ़ी है.
सपा मुखिया ने जल मंत्री आतिशी से एलएनजेपी अस्पताल में मुलाकात के बाद यह बातें कही. आतिशी दिल्ली में जल संकट को लेकर सत्याग्रह कर रही हैं. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दौरान अखिलेश ने कहा कि केंद्र सरकार ने हमेशा विपक्षी दलों के मुख्यमंत्रियों के साथ भेदभाव किया है. खासकर, केजरीवाल के साथ सबसे ज्यादा अन्याय किया गया है.
वृंदा करात ने भी हमला बोला सीपीआई (एम) की वरिष्ठ नेता वृंदा करात भी आतिशी का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचीं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और एलजी अपना दायित्व निभाने की जगह दिल्लीवालों के पानी के साथ भेदभाव की नीति अपना रहे हैं.