रायपुर । रायपुर क्षेत्र बीजेपी के दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agarwal) ने सांसद पद MP की शपथ ली।
बता दें कि 18वीं लोकसभा का पहला सत्र प्रारंभ हो गया है। सदन में सबसे पहले राष्ट्रगान हुआ, जिसके बाद पिछले सदन के कुछ दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पीएम मोदी ने इसके बाद लोकसभा सदस्य की शपथ ली। पीएम के बाद उनकी कैबिनेट के लोकसभा सांसदों ने भी शपथ ली। 2 बजे तक के लिए सदन को स्थगित कर दिया गया। सदन की कार्यवाही लंच के बाद फिर से शुरू हुई।
इसी बीच जब शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का नाम लेकर शपथ के लिए बुलाया गया तो विपक्ष की ओर से NEET-NEET, शेम-शेम बोलना शुरू कर दिया गया। NEET पेपर धांधली में विपक्ष तो उनके इस्तीफे की भी मांग कर चुका है।
सांसद पद की शपथ लेने वालों की लिस्ट में छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेता Brijmohan Agarwal का भी नाम भी शामिल रहा, बतादें इससे पहले वे छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री के पद पर थे,हालही में उन्होंने अपने इस पद से त्यागपत्र CM विष्णुदेव साय को सौंपा था,अब उन्होंने लोकसभा नेता के रूप में अपना शपथ लिया है।
संसद पहुंचे PM मोदी ने सत्र शुरू होने से पहले कहा- देश चलाने के लिए सबकी सहमति बेहद जरूरी है। हम सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं। संविधान की मर्यादाओं का सही से पालन करते हुए देश को आगे बढ़ाना चाहते हैं। देश को भी एक जिम्मेदार विपक्ष की आवश्यकता है।