कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने केरल स्थित वायनाड के लोगों के नाम एक बेहद भावनात्मक खुला पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने वायनाड के लोगों का उन पर भरोसा जताने के लिए शुक्रिया करते हुए कहा है कि वे जिंदगी में कभी भी लोगों के प्यार को नहीं भुला पाएंगे.
इसके साथ राहुल गांधी कहा कि अगर आप प्रियंका गांधी को जीतकर संसद भेजते हैं तो वह आपके सांसद के तौर पर बखूबी अपनी जिम्मेदारियों को निभाएंगी. दो पेज के अपने पत्र में राहुल गांधी ने कहा है कि वह नहीं जानते कि वो वायनाड के लोगों का किस तरह शुक्रिया अदा करें. उन्होंने कहा कि वायनाड ने मुझे उस वक्त प्यार और सुरक्षा दी जब उन्हें उसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. दरअसल, लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने वायनाड और रायबरेली दो सीट से जीत दर्ज की थी. बाद में राहुल गांधी ने रायबरेली सीट अपने पास रखते हुए वायनाड सीट छोड़ने का ऐलान किया था. केरल कांग्रेस के लिए बेहद अहम है, इसको ध्यान में रखते हुए पार्टी ने वायनाड उपचुनाव में प्रियंका गांधी वाड्रा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. प्रियंका चुनाव जीतती हैं, तो पहला मौका होगा, जब गांधी परिवार के तीन सदस्य एक साथ संसद में होंगे.