छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर

Raipur Railway Station पर ऑटो चालक क्यों कर रहे हड़ताल, यात्री हुए परेशान…

रायपुर । रायपुर रेलवे स्टेशन (Raipur Railway Station) के पार्किंग ठेकेदार के तरफ से शुल्क लिए जाने के विरोध में ऑटो चालकों के द्वारा हड़ताल छेड़

रायपुर । रायपुर रेलवे स्टेशन (Raipur Railway Station) के पार्किंग ठेकेदार के तरफ से शुल्क लिए जाने के विरोध में ऑटो चालकों के द्वारा हड़ताल छेड़ दिया गया है.

इसके साथ ही स्टेशन अधीक्षक और DRM का प्री-पैड ऑटो यूनियन ने घेराव करने की योजना बनाई है. ऑटो के इस तरह हड़ताल से यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है.

ऑटो चालक ने कहा कि Raipur Railway Station में पिछले कई सालों से वे सवारी ऑटो चला रहे है. लेकिन कभी भी इसपर कोई शुल्क नहीं लिया गया. लेकिन अब सब ऑटो चालकों से शुल्क वसूला जा रहा है. चाहे वह ई-रिक्शा हो या फिर कोई सवारी ऑटो सभी से 20-20 रुपए शुल्क ले रहे हैं।

ऑटो चालकों के अनुसार स्टेशन परिसर के अंदर हम जितनी बार भी ऑटो को ले जाते हैं. पार्किंग स्टाफ उतनी ही बार हमसे 20 रुपए बतौर शुल्क की मांग करता है. इसी कारण आज हमने ये हड़ताल किया है. करीब 300 ऑटो के पहिए रुक चुके हैं. आम जनता भी इससे परेशान है. हम ये नहीं चाहते कि कोई भी आम जनता इस वजह से परेशान हो, लेकिन क्या करें मजबूरी है.

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पीवी सिंधु की शादी पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर सुहागरात पर दुल्हन की अजीब मांग