
मोदी 3.0 सरकार ने दूसरी कैबिनेट बैठक में 14 फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) जारी कर दी है.
सरकार के पास अधिशेष चावल भंडार होने के बावजूद धान के एमएसपी में 117 रुपये की वृद्धि की गई है. इस प्रकार खरीफ विपणन सत्र 2024-25 के लिए धान का एमएसपी 5.35 प्रतिशत बढ़ाकर 2,300 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है.
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मंत्रिमंडल ने कृषि लागत और मूल्य आयोग की सिफारिशों के आधार पर 14 खरीफ फसलों के लिए एमएसपी को मंजूरी दी है. सामान्य ग्रेड के धान का एमएसपी 117 रुपये बढ़ाकर 2,300 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है, जबकि ए ग्रेड किस्म के लिए इसे बढ़ाकर 2,320 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है.
पीएम मोदी का तीसरा कार्यकाल अहम
वैष्णव ने कहा, ‘पीएम मोदी का तीसरा कार्यकाल बहुत महत्वपूर्ण है. कारण है कि यह किसानों के कल्याण के लिए कई फैसलों के जरिये बदलाव के साथ निरंतरता पर केंद्रित है.’ वैष्णव ने बताया कि आज के फैसले के बाद किसानों को एमएसपी के रूप में लगभग 2 लाख करोड़ रुपये मिलेंगे. कैबिनेट ने वधावन बंदरगाह के निर्माण को भी मंजूरी दे दी है. वधावन बंदरगाह की क्षमता एक बार पूरा हो जाने पर 23 मिलियन टीईयू होगी. यह आज के सभी मौजूदा भारतीय बंदरगाहों की संयुक्त क्षमता से भी ज्यादा है.
इसके अलावा कैबिनेट ने गुजरात और तमिलनाडु में 7,453 करोड़ रुपये के कुल खर्च के साथ 1 गीगावाट की अपतटीय पवन ऊर्जा परियोजनाओं को भी मंजूरी दी.
अन्य महत्वपूर्ण निर्णय
- वाराणसी के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विस्तार पर मुहर
- फोरेंसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तर के लिए 2254 करोड़ रुपये मंजूर
- महाराष्ट्र में 76 हजार करोड़ की लागत से विशाल बंदरगाह बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी