रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव होने वाले है, बता दें कि कल मंत्री अग्रवाल(Brijmohan Agarwal) ने उच्च शिक्षा और संस्कृति-पर्यटन विभाग ने बैठक ली,जिसमे उन्होंने शिक्षा से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले लिए और विभिन्न कार्ययोजनाओं के बारे में चर्चा की।
बैठक में शिक्षकों की भर्ती, वेतन विसंगति, पदोन्नति, नई शालाओं के निर्माण सहित विभिन्न मुख्य बिंदुओं पर चर्चा कर इसकी जानकारी ली। बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agarwal) ने इस दौरान कहा कि , प्रदेश में शिक्षा के स्तर को विश्व स्तरीय बनाने के लिए लगातार हम कार्य कर रहे हैं राज्य में शिक्षकों के 33000 रिक्त पदों पर मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री से स्वीकृति के पश्चात भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
इसके अलावा राज्य में वेतन विसंगति और संयुक्त संचालक, उप संचालक, प्राचार्य, व्याख्याता, उच्ब वर्ग शिक्षक, प्रधानपाठक (माध्यमिक शाला) की पदोन्नति हेतु अधिकारियों को उचित निर्देश दिया गया है, की सारी विसंगतियां को जल्द ही दूर कर इससे उनको अवगत कराया जाए।