नई दिल्ली . संसद के 24 जून से शुरू हो रहे सत्र को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में मंत्रियों के समूह ने मंगलवार को चर्चा की. बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण, सत्र में शामिल किए जाने वाले मुद्दों और लोकसभा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चुनाव पर भी मंथन हुआ. भाजपा अध्यक्ष पद को अपने पास रख सकती है.
दरअसल, सरकार ने अभी संसदीय मामलों से जुड़ी मंत्रिमंडलीय समिति का गठन नहीं किया है, इसलिए संसद से जुड़े मुद्दों पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सभी सहयोगी दलों के मंत्रियों संग बैठक कर रहे हैं. दोनों सदनों के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर बैठक में चर्चा हुई. सूत्रों के अनुसार, बैठक में लोकसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई.
टीडीपी का दावा ज्यादा मजबूत राजग के पास पर्याप्त संख्या बल होने से वह दोनों पद पर अपने पास रख सकता है. लोकसभा अध्यक्ष पद भाजपा के पास रहने पर मोटी सहमति है, जबकि उपाध्यक्ष पद पर विपक्ष दावा कर रहा है, मगर भाजपा अपने किसी सहयोगी दल को यह पद दे सकती है. इसमें टीडीपी का दावा ज्यादा मजबूत है, क्योंकि राज्यसभा में उपसभापति पद पहले से ही जद (यू) के पास है.