IAS PCS Free Coaching: IAS और PCS की तैयारी का मुफ्त मौका अब यूपी के ग्रामीण युवाओं को मिलनेवाला है । यूपी के अलग-अलग जिलों में महाविद्यालय और विवि में इसके लिए एक जुलाई से कोचिंग शुरू की जा रही है…..
IAS PCS Free Coaching: अभ्युदय योजना यूपी में IAS और PCS की तैयारी करने वाले जरूरतमंद युवाओं के लिए एक बड़ा सहारा बनेगी। ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को इसमें खास प्राथमिकता दी जा रही है। मुजफ्फरनगर स्थित राजकीय लाइब्रेरी में इसके लिए अलग से क्लास तैयार किया गया है।वहीं एक जुलाई से 22 शिक्षक डीएवी कॉलेज में अलग-अलग विषय के लिए कोचिंग देंगे। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत इसकी सभी प्रकार की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी।इसके जरिये ग्रामीण अंचल से आने वाले किसान मजदूर के बेटे भी अब आईएएस, पीसीएस की तैयार कर अफसर बनने का सपना साकार कर सकते हैं ,इस योजना का संचालन समाज कल्याण विभाग के माध्यम से हो रहा है।
एक जुलाई से मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत कक्षाएं शुरू हो जाएंगी
एक जुलाई से इसके लिए कक्षाएं प्रारंभ हो जाएगी। ऐसे में जो भी युवा इस योजना का लाभ पाना चाहते हैं, वे इस हेतु 20 जून तक ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्युदय योजना का सेंटर शहर के डीएवी कॉलेज में लगाया गया है, यहां 22 शिक्षक अलग-अलग विषय के युवाओं को विषयवार कोचिंग देंगे।कोचिंग की व्यवस्था डीएवी कॉलेज में जहां रहेगी। वहीं इन युवाओं के लिए राजकीय पुस्तकालय में अलग से एक कक्ष आवंटित भी रहेगा।
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से सफल होने वाले बनेंगे सबके लिए प्रेरणा
मुजफ्फरनगर के जिला समाज कल्याण अधिकारी विनीत मलिक ने बताया है कि आईएएस, पीसीएस की तैयारी में लगे युवाओं को कोचिंग और लाइब्रेरी की सुविधा निःशुल्क रूप से मिलेगी। साथ ही जो लोग पहले ही इससे सफल हो चुके हैं वे मार्गदर्शन देंगे कि तैयारी किस प्रकार करें। परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं को कुछ प्रेरणादायक कहानियां भी सुनाई जाएगी। युवाओं से इसके लिए कोई भी पैसा नहीं लिया जाएगा।