Bhilai news:। भिलाई पावर हाउस के रेलवे स्टेशन पर जवान के सतर्कता की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, अमरकंटक एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे बिलासपुर निवासी परमेंद्र पाण्डेय एक बड़े हादसे का शिकार होने वाले थे, स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर जब वे गाड़ी में चढ़ रहे थे तो उनका हाथ फिसल गया और गिरने लगे।
Bhilai news: इसी बीच ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक एसके तिवारी की उनपर नजर पड़ी और उन्होंने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए प्लेटफार्म से नीचे गिरने से उन्हें बचा लिया। हादसे में किसी तरह की कोई चोट नहीं आई। जिसके बाद सीसीटीवी कंट्रोल रूम में बैठाकर यात्री को पानी पिलाकर थोड़ा आराम कराया गया, फिर दूसरी ट्रेन के साथ उन्हें रवाना किया गया।
ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ड्यूटी पर तैनात जवानों की सतर्कता से ट्रेनों में चढ़ने के दौरान होने वाले हादसों की निगरानी रखी जा रही है। सभी यात्रियों को लगातार चलती गाड़ी में न चढ़ने की सलाह दी जा रही है, लेकिन फिर भी कुछ लोग नहीं सुधर रहे हैं।