टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने शर्मनाक प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान की टीम को दोहरा झटका लग चुका है। भारत में होने वाले वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 से भी वह बाहर हो गया हैं। अब इसके लिए उसे क्वालीफायर खेलना पड़ेगा।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 पाकिस्तान की टीम के लिए एक बुरे सपने के जैसा रहा। क्रिकेट के इतिहास में दूसरी बार टीम टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज को भी पार नहीं कर पाई। पहले अमेरिका (USA) और फिर भारत की टीम ने करारी मात दी। इन दोनों हार की वजह से उसका सफर यही समाप्त हो गया और ग्रुप ए से भारत और अमेरिका की टीम सुपर 8 में जगह बनाने में सफल हुई।
पाकिस्तान को इस शर्मनाक प्रदर्शन ने दोहरा झटका दिया है, दो साल बाद भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 से भी वे बाहर हो गए हैं। यानी की अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 में उन्हें डारेक्ट एंट्री नहीं मिल पाएगी, उसमे जगह बनाने के लिए उसको अब क्वालीफायर खेलना होगा। इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब पाकिस्तान की टीम किसी भी वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफायर मुकाबला खेलेगा।
(ICC) के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टॉप 8 में जो भी टीम रहेगी उसे अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए डायरेक्ट क्वालिफिकेशन का टिकट मिल जायेगा। वहीं ग्रुप स्टेज में जो हारने वाली टीम होगी उसको क्वालीफायर खेलना पड़ेगा।
सुपर 8 के लिए भारत, वेस्टइंडीज, यूएस, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान ने क्वालीफाई कर लिया है। इंग्लैंड और बांग्लादेश अन्य दो टीमें रहेंगी। आधिकारिक तौर पर फिलहाल इन दोनों टीमों ने क्वालीफाई नहीं किया है।