Sakura Science Program: रायपुर। साकुरा साईन्स प्रोग्राम में भाग लेने से पहले इसके लिए चयनित 3 विद्यार्थियों ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल से भेंट की।
अपने फेसबुक पोस्ट में सांसद अग्रवाल ने लिखा, जापान के नागोया सके में 16 से 22 जून 2024 तक होने वाले जापान साईन्स एण्ड टेक्नालाजी (JST) की ओर से आयोजित “साकुरा साईन्स प्रोग्राम”(Sakura Science Program) में शामिल होने से पहले छत्तीसगढ़ के 3 चयनित विद्यार्थियों ने मुलाकात की है।
विश्व स्तर पर राज्य का नाम रौशन करने के लिए प्रगती सिंह, कोरिया, सावित्री सिंह, सरगुजा और सबीर वडड़े, नारायणपुर को बेहद बधाई एवं शुभकामनाएं। भगवान से यही कामना करता हूं कि जीवन में आप सभी सफल हो और छत्तीसगढ़ के साथ ही पूरे भारत देश का नाम रौशन करें।