
बिलासपुर. विगत शुक्रवार से जगदलपुर-बिलासपुर हवाई सेवा शुरू हो गई है. यह सेवा सोमवार को भी उपलब्ध रहेगी. वहीं बिलासपुर से सप्ताह में एक दिन बुधवार को जगदलपुर जाएगी. इसके लिए न्यूनतम किराया 1739 रूपए रखा गया है. साथ ही हवाई सेवा शुरू होने से बिलासपुर से जगदलपुर जाने में सिर्फ एक घंटे लगेंगे.
जो वर्तमान में बाई रोड जाने में करीब नौ घंटे का समय लगता है. एलाइंस एयर कंपनी का रिवाइज्ड्ड शेड्यूल सात जून से लागू हो गया है. इसके साथ ही नए शेड्यूल में शामिल फ्लाइट चलने लगी है. इसमें जगदलपुर बिलासपुर नई हवाई सेवा शामिल है.
एलाइंस एयर कंपनी के रिवाइज्ड्ड शेड्यूल के अनुसार बिलासपुर-जगदलपुर की पलाइट आज 12 जून से शुरू हो गई है. इस फ्लाइट सप्ताह में एक दिन सिर्फ बुधवार को उपलब्ध रहेगी. जो बिलासपुर से 11 बजे उड़ान भरकर 12.05 बजे जगदलपुर पहुंचेगी. जगदलपुर में यात्रियों को छोड़ने और नए यात्री लेने के बाद विमान जबलपुर होते हुए दिल्ली जाएगी.
जगदलपुर और कोलकाता की बुकिंग नहीं
एलाइंस एयर कंपनी ने विगत शुक्रवार से जगदलपुर-बिलासपुर हवाई सेवा शुरू कर दी है. उसकी अग्रिम टिकट बुकिंग सिर्फ एलाइंस एयर कंपनी के साइड में हो रही है. इसके अलावा दूसरी साइड में टिकट की बुकिंग फिलहाल शुरू नहीं हुई है. इसी तरह का हाल एक दिन अतिरिक्त शुरू की गई कोलकाता-बिलासपुर-कोलकाता फ्लाइट का है. उसकी भी शनिवार को दूसरी साइड में नहीं दिख रही है. एलाइंस एयर कंपनी द्वारा सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को जगदलपुर से बिलासपुर के बीच चलेगी. यह फ्लाइट बिलासपुर आने के बाद सीधे नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी. वहीं बिलासपुर से जगदलपुर फ्लाइट सप्ताह में बुधवार को उपलब्ध रहेगी. जो बिलासपुर से जगदलपुर-जबलपुर होते हुए दिल्ली जाएगी. एलाइंस एयर कंपनी ने बिलासपुर-जगदलपुर फ्लाइट का न्यूनतम किराया 1739 रूपए रखा है. वर्तमान में शहर के लोगों को जगदलपुर जाने के लिए एसी बस में करीब एक हजार रूपए का किराया देना पड़ता है. इसके हिसाब से
बिलासपुर से फ्लाइट का न्यूनतम किराया
■ बिलासपुर-दिल्ली 5000 रूपए
■ बिलासपुर-प्रयागराज 2789 रूपए
■ बिलासपुर-कोलकाता 3500 रूपए
बिलासपुर-जबलपुर 1319 रूपए
■ बिलासपुर- जगदलपुर 1739 रूपए