
जम्मू . जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार शाम आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के श्रद्धालुओं को ले जा रही एक बस पर गोलीबारी की, जिससे बस खाई में जा गिरी. इस घटना में नौ लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हुए हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
बस शिव खोड़ी मंदिर से कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी और इसी दौरान पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास शाम करीब छह बजकर 15 मिनट पर हमला हुआ. 53 सीटों वाली बस गोलीबारी के बाद गहरी खाई में गिर गई. रियासी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा ने बताया कि आतंकियों ने घात लगाकर गोलीबारी की. इससे चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और बस गिर गई.
उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे मृतक : एसएसपी ने बताया कि घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान की जा रही है. प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चलता है कि सभी मृतक उत्तर प्रदेश के हैं. स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ितों की मदद की.
आतंकियों की तलाश जारी : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकियों की तलाश के लिए अभियान शुरू किया है. हमले के पीछे जो लोग हैं, उन्हें जल्द दंडित किया जाएगा. वहीं, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने घटना पर दुख जताते हुए हमले की निंदा की.
बयां की हमले की भयावहता: प्रत्यक्षदर्शियों ने हमले के बारे में भयावह विवरण साझा किए. हमले में बचे एक व्यक्ति ने बताया कि बस पर 25 से 30 गोलियां चलाई गईं. एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, उसने एक नकाबपोश को गोलीबारी करते देखा था. अस्पताल में भर्ती बनारस के एक तीर्थयात्री ने बताया कि हमारी बस शाम साढ़े पांच बजे गंतव्य की ओर निकली. इसके बाद अचानक गोलीबारी की गई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हालात का जायजा लिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकी हमले से उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने स्थिति की निगरानी करने और प्रभावितों को हर संभव मदद सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.