दुर्ग। जिले में बिना कोई डिग्री के प्रभा पटैरिया नाम की महिला डॉक्टर अपने क्लीनिक का संचालन कर रही थी। सिर्फ इतना ही नहीं अपनी फर्जी डिग्री के जरिए उसने कई अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भी सेवाएं दी है, जो की अभी भी जारी हैं।
दुर् CMHO ने इसकी जानकारी होते ही नर्सिंग होम एक्ट के तहत उसको नोटिस जारी कर 3 दिन के अंतर्गत में इसका जवाब मांगा है।
दुर्ग जिले के नर्सिंग होम एक्ट के नोडल अधिकारी डॉ. अनिल शुक्ला की और से ये बताया गया की उन्हें इसकी शिकायत मिली थी कि डॉ. प्रभा पटैरिया रूआबांधा बस्ती भिलाई में बिना कोई वैध डिग्री के आकृति नाम से क्लीनिक संचालित कर रही थी।
उनके पास मेडिकल से जुड़ी ऐसी कोई भी डिग्री नहीं है, जिससे वह एलोपैथी का उपचार कर पाए। इसकी सूचना उन्होंने सीएमएचओ दुर्ग जेपी मेश्राम और कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी को भी दी। जिसके बाद उनके निर्देशानुसार एक टीम का गठन किया गया।