रायपुर। छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग CCPL का रायपुर स्टेडियम में शानदार आगाज शुक्रवार से हो चुका है। शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल किक्रेट स्टेडियम में 16 जून तक यह टूर्नामेंट आयोजित होने वाला है, बॉलीवुड के मशहूर सिंगर बी प्राक ने मैच के Opening Ceremony में अपनी लाइव परफॉर्मेंस दी।
बी प्राक जिस दौरान शो कर रहे थे उसी बीच तेज आंधी और हल्की बारिश हो रही थी लेकिन फिर भी उन्होंने परफॉर्मेंस दी। स्टेडियम में मौजूद लोग इस पल का खूब लुत्फ उठाते नजर आए।
अपने लाइव शो के दौरान मशहूर सिंगर बी प्राक अपने हिट ट्रैक ‘मन भरया’ और ‘दुनिया जला देंगे ‘ ‘केसरी’ ‘तेरी मिट्टी’ के जैसे कई दमदार गाने पेश किए। इन गीतों ने ऑडियंस को काफी रोमांचित कर दिया।
CCPL 2024’s grand opening ceremony was a mesmerizing affair! With B Praak’s Bollywood melodies, rapper Ankit’s CCPL live anthem, and Brand Ambassador Raina’s electrifying presence, the stadium was ablaze with excitement. pic.twitter.com/HrGRZ1gJhY
— Chhattisgarh State Cricket Sangh (@CricketCSCS) June 7, 2024
छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग के ओपनिंग सेरेमनी में CCPL के ब्रांड ऐंबैस्डर सुरेश रैना भी शामिल हुए थे।
इस दौरान प्रदेश के कुछ प्रमुख नेता भी वहां उपस्थित रहे जिनमे वित्त मंत्री ओपी चौधरी, आरंग विधायक खुशवंत साहब, खेल मंत्री टंकराम वर्मा थे ।
पहली बार प्रदेश में आयोजित हो रहे इस टी 20 लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिसका शुक्रवार को पहला मुकाबला रायपुर रायनोज और बिलासपुर बुल्स के बीच हुआ। इसमें बिलासपुर 22 रन से जीत दर्ज करने में सफल रही।
आज होने वाला पहला मुकाबला बस्तर बायसन और सरगुजा टाइगर्स के बीच सवा तीन बजे से होगा,जिसके बाद दूसरी पाली में दूसरा मैच शाम सवा सात बजे से रायगढ़ लॉयंस और राजनांदगांव पैंथर्स के बीच होगा।