बड़ी खबरेंमनोरंजनराष्ट्र

नहीं रहे रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव, PM मोदी ने भी जताया दुख…

मीडिया जगत की नामी हस्तियों में रामोजी राव का नाम शुमार है . वे रामोजी फिल्म सिटी तथा etv नेटवर्क के मालिक थे

मीडिया जगत की नामी हस्तियों में रामोजी राव का नाम शुमार है . वे रामोजी फिल्म सिटी तथा etv नेटवर्क के मालिक थे. उनको पद्म विभूषण से भी साल 2016 में सम्मानित किया गया था.

अब 87 साल की उम्र में रामोजी राव ने अपनी आखरी सांस ली है. हैदराबाद के अस्पताल में उन्होंने आज सुबह ही दुनिया को अलविदा कहा. पिछले काफी वक्त से वे थोड़े बीमार चल रहे थे जिस कारण अस्पताल में भर्ती थे.

रामोजी राव का 87 साल की उम्र में हुआ निधन

जानकारी के अनुसार, 5 जून को हाई ब्लड प्रेशर और सांस फूलने की शिकायत के बाद रामोजी राव को हैदराबाद के एक अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया था.

पीएम मोदी ने भी इस दिग्गज के निधन पर शोक जताया है. उनकी तस्वीर के साथ ही उन्होंने एक्स पर लिखा, “यह काफी दुखद है, वह एक दूरदर्शी व्यक्ति थे, जो की भारतीय मीडिया में क्रांति लाए. उनके समृद्ध योगदान ने ही पत्रकारिता और फिल्म जगत पर अपनी अमिट छाप छोड़ी. अपने उल्लेखनीय कोशिशों से मीडिया और मनोरंजन जगत में उन्होंने नवाचार और उत्कृष्टता के नये मानक स्थापित किए.”

aamaadmi.in

पीएम मोदी ने आगे लिखा कि देश के विकास को लेकर रामोजी राव बेहद भावुक थे. मैं इतना भाग्यशाली हूं कि मुझे उनसे बातचीत करने और उनकी बुद्धिमत्ता से लाभ उठाने के कई अवसर मिल पाए. इस कठिन वक्त में उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. ऊं शांति.

रामोजी राव के नाम है कई बड़ी उपलब्धियां

इंडियन फिल्म प्रड्यूसर और प्रोडक्शन कंपनी उषाकिरण मूवीज़ के रामोजी राव हेड थे. उनको चेरुकुरी के नाम से भी पहचाना जाता था. सिनोमा जगत में उनके महत्वपूर्ण योगदान के चलते ही उनको नेशनल अवॉर्ड और फिल्मफेयर अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किया जा चुका है।

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर सुहागरात पर दुल्हन की अजीब मांग आर अश्विन ने लिया संन्यास