खेलदुनिया

रोनाल्डो या फिर मेसी नहीं, बल्कि ये है दुनिया का सबसे रईस स्पोर्ट्सपर्सन, WWE से है खास कनेक्शन…

अधिकतर लोग क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनल मेसी और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के दीवाने हैं,उनके अनुसार ये ही खिलाड़ी

अधिकतर लोग क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनल मेसी और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के दीवाने हैं,उनके अनुसार ये ही खिलाड़ी अमीरी के मामले में टॉप पर है,लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है,रईसी के मामले में इसने भी टॉप पर है एक शख्स….विंस मिकमैन दुनिया सबसे अमीर स्पोर्ट्स पर्सन हैं. जो की WWE से है.

आज डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) के दुनिया हर भर में लाखो करोड़ों फैंस है. विश्व का यह सबसे टॉप पर नंबर वन रेसलिंग शो है.जिसकी कमाई भी सालो से अरबों रुपयों में हुई है. लेकिन क्या आपको ये पता है की हमें इतना शानदार रेसलिंग शो आखिर किसने दिया.

दरअसल, इसका सारा श्रेय जाता है WWE के मौजूदा मालिक विंस मिकमैन के पिता विंसेंट मिकमैन को. किंतु डब्ल्यूडब्ल्यूई को आज शीर्ष तक लाने का असल काम विंस मिकमैन ने ही किया है. अपने पिता से उन्होंने यह कंपनी खरीद ली थी.

रोनाल्डो-मेसी नहीं, ये है दुनिया का सबसे अमीर स्पोर्ट्सपर्सन, WWE से है  कनेक्शन - News18 हिंदी

aamaadmi.in

विंस मिकमैन दुनिया के सबसे अमीर स्पोर्ट्सपर्सन हैं. जिनकी संपत्ति आज अरबों खरबों की है. फिलहाल फॉर्ब्स की रैंकिंग में वे 1159वें स्थान पर मौजूद है. नेट वर्थ की बता करें तो 24207 करोड़ के लगभग है.

वहीं, फुटबॉलर मेसी की कुल संपत्ति 600 मिलियन डॉलर की यानी करीब 4952 करोड़ रुपए तक की है. वहीं, फुटबॉल के ही दिग्गज खिलाड़ी रोनाल्डो की कुल संपत्ति 500 मिलियन डॉलर (करीब 4100 करोड़ रुपये) से ज्यादा की है।

अमेरिका के 400 अमीर लोगों की लिस्ट में साल 2019 में विंस भी रहे थे. बता दे कि डब्ल्यूडब्ल्यूई के सिर्फ मालिक ही नहीं बल्कि विंस एक पूर्व चैंपियन भी रहें हैं.

अपनी लाइफ में उन्होंने अंडरटेकर, रिक फ्लेयर और ट्रिपल एच जैसे WWE के शूरमाओं को हराया है।

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पीवी सिंधु की शादी पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर सुहागरात पर दुल्हन की अजीब मांग