नई दिल्ली . इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) फिलहाल सरकार बनाने की कोशिश नहीं करेगा. इसके लिए गठबंधन ने इंतजार करते हुए उचित समय पर सही निर्णय लेने का फैसला किया है.
बैठक के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जो भी दल संविधान में विश्वास रखते हैं, उनके लिए इंडिया गठबंधन के दरवाजे हमेशा खुले हैं.
लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद आगे की रणनीति पर चर्चा करने के लिए बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में ‘इंडिया’ के घटकदलों की बैठक हुई, जिसका आयोजन खरगे के आवास पर हुआ. करीब दो घंटे तक चर्चा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि गठबंधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाले शासन के खिलाफ लड़ता रहेगा.
सही समय आने पर फैसला लेंगे: खरगे ने कहा कि हम केंद्र से भाजपा सरकार को हटाने की लोगों की इच्छा को पूरा करने के लिए उचित समय पर सही कदम उठाएंगे. इंडिया गठबंधन को मिले समर्थन के लिए उन्होंने मतदाताओं को धन्यवाद दिया. साथ ही कहा कि देश की जनता ने भाजपा और उनकी नफरत एवं भ्रष्टाचार की राजनीति को करारा जवाब दिया है.
चुनाव में जनमत भाजपा के खिलाफ : कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि यह जनमत भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ है. व्यक्तिगत रूप से यह प्रधानमंत्री की नैतिक और राजनीतिक शिकस्त है. साथ ही उन्होंने कहा कि देश के संविधान में अटूट विश्वास रखने वाले सभी राजनीतिक दलों का इंडिया गठबंधन में स्वागत है. गठबंधन सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखता है.
31 प्रमुख नेता मौजूद रहे : विपक्षी गठबंधन इंडिया की इस अहम बैठक में मुख्य रूप से मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, शरद पवार, एमके स्टालिन, अखिलेश यादव, अभिषेक बनर्जी, तेजस्वी यादव, चंपाई सोरेन, सीताराम येचुरी, डी. राजा, संजय राउत, संजय सिंह, दीपांकर भट्टाचार्य और एनके प्रेमचंद्रन सहित विभिन्न घटकदलों के 31 नेता मौजूद थे.
इन पार्टियों ने शिरकत की : चुनाव के बाद पहली बार आयोजित हो रही विपक्षी दलों की इस संयुक्त बैठक में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, जेएमएम, आम आदमी पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार), तृणमूल कांग्रेस, राजद, डीएमके, शिवसेना (यूबीटी), सीपीएम, सीपीआई, सीपीआई (एमएल), नेशनल कॉन्फ्रेंस, एआईयूएमएल, केसी(एम), वीसीके, आरएसपी, एमएमके, एआईएफबी और केएमडीके के वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
कांग्रेस ने 99 सीट पर जीत हासिल की
भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा के सभी 543 निर्वाचन क्षेत्र के लिए अंतिम परिणाम जारी कर दिए. कांग्रेस को 99 सीट पर विजयी घोषित किया गया है. इंडिया गठबंधन को कुल 234 सीट मिली हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष ने गठबंधन के साथियों को बधाई दी
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाजुर्ग खरगे ने विपक्षी गठबंधन की बैठक में कहा कि मैं इंडिया गठबंधन के सभी साथियों का स्वागत करता हूं. हम एक साथ लड़े, तालमेल से लड़े और पूरी ता़कत से लड़े. आप सबको बधाई.