नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 में पड़े वोटों की काउंटिंग चल रही है. कुछ राज्यों में शुरुआती रुझान आने लगे हैं. लोकसभा की 542 सीटों में से 201 सीट ऐसे ही जहां पर उम्मीदवारों के बीच 1 हजार से भी कम वोटों का अंतर है. उन 201 सीटों में 107 सीट ऐसी हैं जिनमें एनडीए आगे चल रही हैं. जबकि इंडिया गठबंधन 83 सीटों पर आगे चल रही है और 11 सीटों पर अन्य उम्मीदवार हैं. बता दें कि इन सभी सीटों पर 1 हजार से भी कम वोटों का अंतर हैं. ऐसे में ये सीटें इस लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को जीत के करीब ले जा सकती हैं. अब देखना होगा कि एक हजार से भी कम वोटों के अंतर वाली इन 201 सीटों में कौन से उम्मीदवार बाजी मार ले जाते हैं.
फूलपुर सीट पर सपा के अमरनाथ मौर्या 765 वोट से आगे उन्हें 3300 वोट मिले हैं भाजपा के प्रवीण पटेल 2535 वोट पाकर दूसरे स्थान पर हैं.
तृणमूल उम्मीदवार और पार्टी के लोकसभा में नेता सुदीप बंदोपाध्याय कोलकाता उत्तर सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के तपस रॉय से 98 मतों से आगे हैं.
कौन कितनी सीट पर आगे
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक सुबह 9:45 बजे तक भाजपा अकेले 187 सीटों पर आगे चल रही थी जबकि सूरत में वह निर्विरोध जीत दर्ज कर चुकी है. कांग्रेस अपने दम पर 70 सीटों पर आगे है. अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और सुल्तानपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी पीछे हैं. नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मामूली अंतर से आगे हैं.सूरत में भाजपा के उम्मीदवार मुकेश दलाल के निर्विरोध चुने जाने के बाद लोकसभा में 542 सीटों के लिए मतगणना हो रही है.
पश्चिम बंगाल में TMC का दबदबा
पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के लिए शुरुआती दौर की मतगणना के बाद तृणमूल कांग्रेस अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे निकल गई है और वह 22 सीट पर बढ़त बनाये हुए है जबकि भाजपा पांच और कांग्रेस दो सीट पर आगे है. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार एवं मौजूदा सांसद अभिषेक बनर्जी डायमंड हार्बर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अभिजीत दास से 32,507 मतों के अंतर से आगे हैं.