चुनाव 2024बड़ी खबरेंलोकसभा चुनाव 2024

Lok Sabha Elections Result 2024 : 400 तो छोड़िए महाराष्ट्र, UP और राजस्थान ने NDA को नहीं होने दिया 300 पार

Lok Sabha Elections Result 2024 : मोदी सरकार का अबकी बार 400 पार का नारा सच साबित होते नहीं दिख रहा, क्योंकि लोकसभा चुनावों की काउंटिंग के रुझानों में एनडीए गठबंधन को 300 पार करने में ही काफी मुश्किल हो रही है. बीजेपी को सबसे ज्यादा झटका उत्तर प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र से लग रहा है. अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक, यूपी की 80 सीटों में से बीजेपी केवल 37 सीटों पर ही सिमटती दिख रही है. वहीं, सपा को 33 और कांग्रेस को 7 सीटें मिलते दिख रही हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, यह आंकड़े सुबह करीब 11 बजे तक के हैं.अभी काउंटिंग जारी है, स्थिति बदल सकती है. 2014 में बीजेपी ने 71 सीटें जीती थीं, वहीं 2019 में 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार इस राज्य में बीजेपी को काफी झटका लगा है.

महाराष्ट्र में भी बुरा हाल

इस बार महाराष्ट्र में 48 सीटों में से केवल 18 सीटों पर ही एनडीए अटकता दिख रहा है, काउंटिंग अभी जारी है. वहीं, इंडिया गठबंधन को 29 सीटें मिलने का रुझानों में आंकड़ा दिख रहा है.महाराष्ट्र में 2019 के चुनावों में एनडीए ने 48 में से 41 सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए को केवल 5 सीट मिली थीं, एक सीट AIMIM और VBA के गठबंधन ने जीती तो एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी नवनीत राणा विजयी रहीं, जो बाद में भाजपा में ही शामिल हो गईं.

राजस्थान ने रोक दिया बीजेपी का रथ

aamaadmi.in

राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 14 पर भाजपा आगे चल रही है. 8 सीटों पर कांग्रेस ने बढ़त बना रखी है, जबकि एक-एक सीट पर सीपीआई (एम), आरएलटीपी, बाप पार्टी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. 11 बजे तक के रुझान में भाजपा ने एक और सीधे बढ़त बना ली है. हालांकि, पिछले 2 चुनाव की तुलना में यहां भाजपा को 11 सीटों का नुकसान होता नजर आ रहा है.पिछली बार राजस्थान की 25 सीटों में से बीजेपी को 24 सीटें और उनके सहयोगी RLTP को 1 सीट मिली थी.

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पीवी सिंधु की शादी पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर सुहागरात पर दुल्हन की अजीब मांग