
टीवी एक्ट्रेस दलजीत( Dalljiet Kaur)कौर की निजी जिंदगी में काफी परेशानी से गुजर रही है। उनकी दूसरी शादी के बाद भी अब तलाक की नौबत आ गई है।
एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई पोस्ट शेयर कर रहे हैं। अपने पति निखिल पटेल पर दलजीत कौर ने उन्हें धोखा देने के भी आरोप लगाए। वहीं, अब एक्ट्रेस के खिलाफ निखिल ने लीगल एक्शन लेने की बात कही है।
मार्च साल 2023 में केन्या बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल से दलजीत कौर ने शादी की थी। उस समय वह बेहद खुश थी,लेकिन अब एक्ट्रेस ने अपने पति से अलग होने की बात का खुलासा कर सबको चौका दिया है।
कड़ी कानूनी कार्रवाई करेंगे निखिल
सोशल मीडिया पर दलजीत कौर काफी एक्टिव बनी हुई हैं। अब तक वह अपनी शादी को लेकर कई तरह के पोस्ट शेयर कर चुकी हैं। जिसमे वह अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते नजर आई।
वहीं, निखिल पटेल ने अब ईटाइम्स के साथ बातचीत में बताया कि दलजीत के खिलाफ उनकी लीगल टीम सबसे सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी यदि वो अपने गैरकानूनी कामों को आगे भी जारी रखती हैं।
निखिल पटेल ने क्या कहा?
निखिल पटेल ने कहा कि, “दुनिया के एक सामान्य नागरिक के तौर पर यह देखना बहुत परेशान करने वाला रहता है कि भारत और वैश्विक स्तर पर ऑनलाइन सुरक्षा कानूनों में खामियों का फायदा उन लोगो द्वारा उठाया जा सकता है,जो की मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींचना चाहते हैं। इस लिए वे अपने मासूम बच्चों और महिलाओं को खतरे में डालने वाली लापरवाही जैसी हरकते करते हैं
Dalljiet Kaur के सामान को कर देंगे दान
निखिल पटेल ने आगे कहा कि दलजीत से जून में उनकी टीम ने उनके केन्या स्थित घर से अपना बाकी सामान ले जाने के लिए कॉन्टैक्ट किया है। अपना सामान यदि एक्ट्रेस नहीं ले जाएंगी, तब वे उसे देश में किसी चैरिटी को दे देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि दलजीत के लिए उन्हें सामान रखने की कोई भी प्रोब्लम नहीं है और कई मौकों पर एक्ट्रेस से उन्होंने सामान ले जाने तक का अनुरोध किया है