
देशभर में नौतपा के चलते लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में रेल में सफर करने वालों के लिए एक और परेशानी सामने आ गई है। ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर मंडल में प्री इंटर लॉकिंग और नॉन इंटर लॉकिंग का काम किया जाना है। जिसके चलते रेलवे ने इस रूट की 4 ट्रेनों को रद्द कर दिया है और 1 ट्रेन के समय में बदलाव किया है।
बता दें, ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर मंडल में रेलवे प्रशासन द्वारा संबलपुर -झारसुगुड़ा सेक्शन में सरला (SARLA) रेलवे स्टेशन पर प्री नॉन इंटर लोकिंग 7 जून से 9 जून 2024 तक एवं नॉन इंटर लोकिंग का कार्य 11 जून से 14 जून 2024 तक किया जाएगा, जिसके कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे प्रशासन ने इस जानकारी को साझा करते हुए यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।
रद्द रहने वाली गाड़ियां:-
(1) गाड़ी संख्या 08264 बिलासपुर टिटलागढ़ पैसेंजर दिनांक 7 से 14 जून 2024 तक रद्द रहेगी ।
(2) गाड़ी संख्या 08263 टिटलागढ़ -बिलासपुर पैसेंजर 8 से 15 जून 2024 तक रहेगी ।
(3) गाड़ी संख्या 08277 टिटलागढ़ -रायपुर पैसेंजर 7 से 14 जून 2024 तक रद्द रहेगी ।
(4) गाड़ी संख्या 08278 रायपुर- टिटलागढ़ पैसेंजर 8 से 15 जून 2024 तक रद्द रहेगी ।
रीशेड्यूल की जाने वाली गाडी
(1)गाड़ी संख्या 20917 इंदौर पुरी एक्सप्रेस 11 जून 2024 को इंदौर से 1.00 घंटे रीशेड्यूल की जाएगी यह गाड़ी 15.00 बजे के स्थान पर 16.00बजे रवाना की जायेगी।